img_20161022_0669

नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के बिहपुर नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बलाहा चकरामी गंगा घाट के पास शुक्रवार को दिन के लगभग एक बजे समपार संख्या 19 पर डाउन 15910 अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन से महिन्द्रा कंपनी की  ट्रैक्टर BR 34 G 3004 को धक्का लगने से ट्रैक्टर का इंजन क्षतिग्रसत हो गया. सुत्रों के अनुसार कुशाहा गांव से दालो शर्मा के  शव यात्रा में शामिल ट्रैक्टर पर सवार लगभग 40 व्यक्ति भजन-कीर्तन में मशगूल थे. बलाहा के पास समपार 19  सी के पास फाटक नहीं होने के कारण ट्रैक्टर चालक बढते गए कि अचानक ट्रेन दिखाई पड़ने पर बैक कर वापस करने लगे कि हड़बराहट में ट्रैक्टर बंद हो गई. ट्रैन करीब आते देख चालक बमबम शर्मा,  वाहन मालिक वासुदेव शर्मा समेत सभी गाड़ी छोड़ भाग गए. मौके पर पहुंचे बिहपुर आरपीएफ के एएस आई मन्नू तिवारी रेल पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर हटवाया. ग्रामीण राजैश  कुमार,साकेत झा, चितरंजन सिंह, सुमित कुमार ने समपार के संवेदक पर आरोप लगाया कि समय पर अगर मानवरहित गेट पुरा हो गया होता तो आज दुघर्टना नहीं होती. जीआरपी थानाध्यक्ष बिवेकाननद प्रसाद ने बताया  चालक  व ट्रैक्टर  के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही है.