रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ढाला के समीप सिलीगुड़ी से बरौनी की ओर जा रही मिल्क वेन एवं विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें मिल्क वेन के आगला हिस्सा केबीन के परखच्चे उड़ गए. दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रंकलोरी का केबीन वाला हिस्सा सड़क से 50 फीट दूर जा गिरा. जिसमें चालक बुरी तरह फंसकर चिल्लाते हुए बचाओ-बचाओ की आवाज़ लगा रहे थे.

,, ट्रक के क्षतिग्रस्त अगले भाग केबीन को काट कर निकाले गए चालक की स्थिति नाजुक, मायागंज रेफर

दोनो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. मगर मौके पर मौजूद लोगों को कुछ भी नहीं सूझ रहा था कि आखिर चालक को कैसे निकाला जाए. दुर्घटना स्थल पर पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रंगरा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार को दी. सूचना मिलते ही रंगरा थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक को गैस कटर से काटकर निकाला गया.

इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए रंगरा स्थिति स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में चालक का दाया पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित हैदर पारा निवासी 45 वर्षीय दिलीप घोष के रूप में की गई है.

Whatsapp group Join

घटना की सूचना रंगरा पुलिस द्वारा घायल चालक दिलीप घोष के परिजनों को दे दी गई है. परिजन सिलीगुड़ी से भागलपुर के लिए निकल चुके हैं. वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक एवं खलासी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. दुर्घटना के बाद एनएच 31 सड़क मार्ग पर लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई जिसके फलस्वरुप जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन के माध्यम से हटाया गया. तब जाकर एनएच 31 सड़क मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.