नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में तेतरी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के मौके पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी के साथ एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बैठक की. बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष रामाकांत राय ने मेला परिसर में स्वास्थ्य शिविर, पेयजल की व्यवस्था, मंदिर परिसर में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस बलों की तैनाती, अस्थायी शौचालय, विसर्जन के समय घाट पर एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति किये जाने का प्रस्ताव दिया.

एसडीओ ने मेले में किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर भी चर्चा की. मेला समिति ने मेले के दौरान एक सौ वोलेंटियर रखने की बात कहीं. इस संबंध में एसडीओ ने वोलेंटियर की सूची शिफ्ट बार व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा. एसडीओ ने कहा कि मेले में सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी.

मेला के दिन चारो ओर बेरिकेटिंग लगाया जाएगा ताकि भड़ी व बड़ी वाहनों को मेले से पहले रोकी जाएगी. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. महिला पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.

Whatsapp group Join

त्यौहार शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए धारा 107 की कार्रवाई की जा रही हैं. बैठक में मेला मालिक अजय कुमार झा, उपप्रमुख विजय कुमार सिंह, पंसस सुभाष राय, मुखिया रविंद्र दास, राकेश चौधरी, राजकिशोर सिंह, बबलू कुमार, राजीव कुमार पासवान, कुंदन चौधरी, संजीत दास उपस्थित थे.