बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से असफल टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा कुल प्राप्त 36,241 आवेदनों का निबटारा करते हुए परीक्षार्थियों के ई-मेल पर ओएमआरशीट की कॉपी भेज दी गयी है. बिहार बोर्ड समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया कि बोर्ड ने निर्धारित समय 18 अक्तूबर तक टीईटी अभ्यर्थियों के प्राप्त अावेदनों निबटारा कर लिया है.

लेकिन ऑफलाइन आए आवेदन में 100 परीक्षार्थियों तथा ऑनलाइन में प्राप्त 51 परीक्षार्थियों के ओएमआरशीट नहीं भेजे जा सके हैं. इन परीक्षार्थियों के ओएमआरशीट 25 तक ई-मेल पर भेज दिये जायेंगे. वहीं अब टीईटी में असफल अभ्यर्थी अब 25 अक्तूबर की जगह 5 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट www.bsebonline.net पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

ओएमआरशीट में टोटलिंग में गलती होने पर, रिजल्ट इनवैलिड होने पर, व्हाइटनर का प्रयोग नहीं किये जाने पर, परीक्षा में पूछे गये कोई प्रश्न गलत होने पर और आंसर-की गलत जारी करने या अन्य आपत्ति पर आवेदन कर सकते हैं

Whatsapp group Join