बिहार प्रारंभिक शिक्षक ( प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट के इन्तजार में बैठे 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम जारी होने वाले हैं. इस सन्दर्भ में शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को रिजल्ट जारी करने की हरी झंडी दे दी है. प्रारंभिक शिक्षक ( प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

बोर्ड से शिक्षा विभाग ने परीक्षा के पहले निकाले गए विज्ञापन में टर्म और कंडीशन के आधार पर रिजल्ट देने की बात कही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बारे में कहा कि विभाग से मार्गदर्शन मिल चुका है. प्रारंभिक शिक्षक ( प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गई है.

विदित हो कि सूबे के सभी जिलों में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था इस परीक्षा में 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. जिसमे पेपर-1 के लिए 50,950 तथा पेपर-2 के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जुलाई में हुई इस परीक्षा के परिणाम में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी इन्तजार कर रहे हैं और यह इन्तजार जल्द ही समाप्त हो जायेगी.

Whatsapp group Join