रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मुरली एवं मदरौनी चौक के बीच एनएच 31 सड़क मार्ग पर शुक्रवार की तड़के बरौनी से नेपाल जा रहे हैं. नेपाली तेल टैंकलोरी एवं सामने से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके फलस्वरुप ट्रक चालक की केबिन में बुरी तरह फंस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक ट्रक चालक की पहचान सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन निवासी 25 वर्षीय रूपेश कुमार के रूप में की गई है.

सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस द्वारा लोगों के सहयोग से ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंसे चालक को जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया. मगर तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. जबकि उसी अवस्था में खलासी को भी बाहर निकाला गया और घायल अवस्था में बेहतर उपचार के लिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने मायागंज रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.

सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन सुपौल से नवगछिया के लिए निकल चुके थे. मिली जानकारी अनुसार मृतक ट्रक चालक सुपौल से गिट्टी लोड करने के लिए मिर्जाचौकी जा रहा था. जबकि नेपाली टंकलोरी बरौनी से तेल भरकर नेपाल जा रहा था. इसी दौरान मुरली एवं मदरौनी चौक के बीच में दुर्घटना हो गई. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रंकलोरी से बह रहे तेल को स्थानीय लोगों ने जमकर लूटा. इसकी सूचना मिलने के बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेल की लूट कर रहे स्थानीय दर्जनों लोगों को खदेड़ कर भगाया गया.

Whatsapp group Join