बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने अंदाज, स्टाइल और बोलने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर जो बातें कही हैं वह सही में सभी को जरुर जानना चाहिए. माँ चाहे कितने भी बड़े औधे और पद पर रही हो या हो उसका बेटा उसके लिए आम बेटे जैसा ही होता हैं और प्यार भी उसी तरह का होता हैं.
तेजस्वी ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा”

“माँ अपने हाथों से बेर तोड़कर खिलाती हुई. माँ द्वारा दी और परोसी हुई खाने की हर चीज लज़ीज और स्वादिष्ट होती है.
हम कितने भी बड़े क्यों ना हो जाये मात-पिता के लिए सैदव बच्चे ही रहते है.”
रिश्ते के इस महत्व को इससे अच्छे तरह से बयान नहीं किया जा सकता हैं.
इतने बड़े पद पर रहते हुए आम लोगो जैसे माँ के हाथों से बैर खाना सही में एक जमीन से जुड़े नेता की निशानी हैं. आप कुछ पहले के लिए अपने पद को भूल कर अपने तरह से एन्जॉय करते हैं तो घर का माहौल भी काफी अच्छा हो जाता हैं और फिर काम करने की एक अलग एनर्जी आती हैं.