images

नवगछिया : संकूल संसाधन केन्द्र पकरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन के द्वारा द्वीप प्रव्जवलीत कर तरंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन किया. और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन ने अपने भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है. तरंग प्रतियोगिता में संकूल के विभीन्न स्कूल के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया. कबड्डी और वॉलीवाल में गजेन्द्र मद्य विद्यालय पकरा स्कूल का दबदबा रहा है़. वहीं 100 मी दौड़ में मद्य विद्यालय सुन्द्ररपुर टोला पकरा के छात्र छात्राओं ने अच्चा प्रद्रशन किया. लंबी कुद एंव उची कुद में रामधारी मद्यविद्यालय पकरा एंव मद्य विद्यालय ततमा टोला पकरा के बच्चों ने बैहतर प्रद्रशन किया. पुरस्कार वितरण में बी आर सी सी अविनाश कुमार ने सभी बच्चों को  पुरस्कृत किया.