गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर के ब्राह्मण टोला निवासी 20 वर्षीय युवक सूरज कुमार ठाकुर की हत्या का राज उसके मोबाइल में ही छुपा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का एक मोबाइल हत्यारे अपने साथ ले गये हैं तो दूसरा घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया है. हालाँकि निर्मम तरीके से हत्यारों ने हत्या क्यों की और उनका उद्देश्य क्या था ? यह तो पुलिसिया जाँच से ही पता चलेगा.

परन्तु घनी आबादी के बीच छत पर सोये सूरज की गला रेत कर हत्या की जानकारी ना तो परिवार वालों को होना और ना ही पडोसियों को होना कई सवालों को जन्म देता है. क्योंकि इतनी बडी घटना को अकेले कोई व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है. छत पर हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर अपराधी बडे आराम से वापस अपने घर चले गये और कानो कान किसी को खबर नहीं हुई. इससे लगता है कि इस घटना में कहीं आसपास के लोगों की सहभागिता तो नहीं !

पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा

पुलिस जिला नवगछिया में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी ऊँचा हो गया. बेख़ौफ अपराधियों द्वारा बिना किसी भय के हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया जा रहा है. मोबाइल फोन पर अपराधियों द्वारा व्यापारियों व सेवा निवृत्त कर्मियों से बतौर रंगदारी मोटी रकम माँगे जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पुलिस की मौजूदगी में पैट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फिल्मी स्टाइल में अपराधी हथियार लहराते चले जाते हैं.हालाँकि समय समय पर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर नकेल कसने का प्रयास करती है.

Whatsapp group Join