नवगछिया: रविवार को देर रात नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का नवगछिया स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर श्री हुसैन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाल चाल लिया और जनसमस्याओं पर चरचा की. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, फाइटर जेम्स आदि अन्य भी मौजूद थे.
आज कई कार्यक्रम में भाग लेंगे श्री हुसैन

मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हसुैन नवगछिया में रहेंगे. इस दौरान वे कई तरह के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार जमुनिया गांव में अधिवक्ता शंभुनाथ जी के यहां पर वे एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे.