नारायणपुर – प्रखंड के शिवधारी सुखदेव इंटरस्तरीय बिधालय मौजमा गनौल में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को मंडप स्थल से 501 कुंआरी कन्या एवं नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. पंडित अभय पांडे एवं उत्कर्ष आंनंद के मंत्रौच्चारण के बीच मौजमा, गनौल,नवटोलिया का भ्रमण करते हुए सीढीघाट काली मंदिर नवटोलिया से जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुच कलश स्थापित किया.

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भाजपा नेता सह पुर्व बिधायक ई.कुमार शैलैन्द्र, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा,राजकिशोर चौधरी,बबलू चौधरी ने सामुहिक रुप से द्विप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि ई.शैलैन्द्र ने भगवान श्री कृष्ण व राधा के बारे में प्रकाश डाला. कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की शिष्या अर्चना कुमारी सिंह ने बताया कि भागवत कथा को सुनने व श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

क्षेत्र में सुख शांति व असुरों का विनास के लिए ज्ञान यज्ञ जरूरी है.इस कथा में गुठली और सिट्ठी नहीं रहता है. यह कथा रसमय है.लोकगायक चेतन परदेशी,आर्गेनवादक बालमुकुंद व तबलाबादक रामगोपाल लड्डू, प्रकशन पर राजैश भाई रंजू के द्वारा श्रीकृष्ण का रोचक भजन पर श्रद्वालू भाव विभोर हो गए. आयोजन समिति के उपमुखिया राजकुमार चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा रविवार से शनिवार तक संध्या 4 बजे से 8 बजे तक कथावाचक द्वारा प्रवचन का आयोजन होगा.

Whatsapp group Join

मौके पर आयोजन समिति के कुमार गौरव,पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी, अजीत चौधरी,समीर चौधरी, रमण राजी,राजकुमार चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।