इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर विशेष बल देने की की गई मांग विक्रमशिला पहुंच पथ पर 50 अतिरिक्त बलों की की गई मांग
नवगछिया : नवगछिया पुलिस कप्तान पंकज सिन्हा द्वारा गुरुवार को एसपी कार्यालय में अपराध गोष्टि का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस जिला के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी मुकुल कुमार रंजन मौजूद थे. अपराध गोष्ठी का मुख्य बिंदु विक्रमशिला पुल पर हो रहे मरम्मती कार्य को लेकर पहुंच पथ पर लगने वाले जाम को नियंत्रण में रखना और सुचारु रुप से यातायात बहाल करने का मुद्दा छाया रहा. एसपी ने कहा कि जाम को लेकर 30 अतिरिक्त बल जिला द्वारा दिया गया है. मगर उनसे 50 बल अतिरिक्त मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि ओवरटेक और ओवरलोड गाड़ियों को जप्त किया जाए और चालान काटा जाए. वही अपराध गोष्ठी में हत्या लूट और डकैती जैसे मामलों का निष्पादन त्वरित रुप से करने का दिशा निर्देश दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि नवगछिया के विनोद यादव, ललन साह और प्रमोद राय हत्याकांड में स्पीड ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी. वही अपने उन्होंने आगामी 14 फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर कहा कि नवगछिया में परीक्षा के कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं. उन सभी केंद्रों पर पुलिस बल तो नियुक्त होगी ही मगर नवगछिया पुलिस द्वारा हर केंद्र पर एक इंस्पेक्टर दो पदाधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी. जिससे परीक्षा में किसी प्रकार की कोई धांधली ना हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि नदी थाना बनाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही है. नदी थाना में दो नावों की जरूरत है, जिसकी मांग जिला से कर दी गई है.इसके अलावा माघी पूर्णिमा में लगने वाले मेला को लेकर विशेस व्यवस्था की गयी है.