IMG-20170119-WA0010

नवगछिया : नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के रायपुर स्थित बगरंज बली मंदिर परिसर में कर्पूरी जयंति पखवारा के अवसर पर आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन में बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि जहां कभी जननायक के पांव पड़े वहां पर वे उनकी जयंति समारोह में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने रायपुर के पास ही स्थिति कर्पूरी जी द्वारा शिलान्यास किये गये कर्पूरी बांध की चरचा की. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में अतिपिछड़ा समाज के लोगों को आरक्षण नहीं मिलता था. कर्पूरी जी को लगा कि जब तब इस समाज के लोगों के लिए अलग से आरक्षण नहीं देंगे तब तक इस समाज के लोग आगे नहीं बढ़ पायेंगे. आज इस समाज से कई उच्च पदों के पदाधिकारी और एमपी, एमएलए बन रहे हैं तो यह देन कर्पूरी ठाकुर का है. अगर जनसंघ नहीं होता तो कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री नहीं बन पाते और अतिपिछड़े समाज को आरक्षण नहीं दे पाते. उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी जब मुख्यमंत्री तो उस समय   जनसंघ के पंडित कैलशपति मिश्र वित्त मंत्री थे. दोनों ने मिल कर बिहार के अतिपिछड़ा समाज को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया. कांग्रेस के लोग 50 वर्ष तक बिहार में राज करते रहे लेकिन पिछड़े और अतिपिछड़े और गरीब लोगों की चिंता नहीं की. लालू जी ने तो 15 साल तक अतिपिछड़ों को मार मार कर भगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार 2005 में बनी तो हमने पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को 20 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. बिहार में अगर किसी पार्टी ने अतिपिछड़ा समाज को सम्मान देने का काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया है. चाहे 1977 में सरकारी नौकरी हो या फिर 2005 में पंचायत चुनाव. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हम आगे भी कमजोर तबके और गरीब तबके को आगे ले जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा आज पीएम नरेंद्र मोदी हैं. आज जब हमारे देश में कोई गरीब का बेटा, अतिपिछड़े का बेटा प्रधानमंत्री नहीं बना था. श्री मोदी ने कहा कि कर्पूरी जी का जब देहांत  हुआ था तो उनके पास अपना कोइ घर नहीं था. उनके बैंक खाते में महज दो हजार रुपये थे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना जननायक कर्पूरी ठाकुर से करते कहा कि नरेंद्र मोदी के पास भी घर नहीं है. वेतन के अलावा उनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है. श्री मोदी ने कहा कि ढ़ाई साल में नरेंद्र मोदी ने देश को काम करके दिखा दिया. आज गांव में बिजली पहुंची तो वह नीतीश कुमार की नहीं नरेंद्र मोदी की देन है. अब खेतों और घरों के लिए अलग अलग बिजली की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को बिजली के छ: हजार करोड़ बिहार को दिया है. जो बीपीएल परिवार हैं उन्हें एक वर्ष तक मुफ्त बिजली देना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने साढ़े तीन हजार रुपया प्रति बीपीएल बिहार सरकार को देने का फैसला लिया है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर और नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब के लिए लड़ते रहे और नरेंद्र मोदी पीएम बन कर गरीब की चिंता करते हैं. गरीब के घर में शौचालय कैसे बने इसकी चिंता नरेंद्र मोदी ने की और गरीब के घर में शौचालय बने इसके लिए प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपया दिया. वर्ष 2019  के दो अक्तूबर तक देश के सभी घरों में शौचालय बना दिया जायेगा. लेकिन डर है कि बिहार सरकार इसमें पिछड़ न जाय. बिहार में डेढ़ करोड़ घरों में शौचालय नहीं है. इस साल 40 लाख घर में शौचालय बनना था जबकि अब तक चार लाख घरों में ही शौचालय बन पाया. सुशील मोदी ने कहा कि मैं बिहार सरकार से कहना चाहूंगा कि वे नरेंद्र मोदी के सपन को पूरा करें. एक घर भी नहीं बचना चाहिए जहां शौचालय न हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ा कर डेढ़ लाख रुपया नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक बिहार में एक भी गरीब नहीं बचेगा जिसका अपना पक्का मकान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लेकिन केंद्र से दो हजार करोड़ रुपये आ कर बिहार में रखा हुआ है. साढ़े चार लाख मकान मकान इस वर्ष बनना था लेकिन एक भी मकान अब तक नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि छोड़ेंगे नहीं, केंद्र सरकार ने पैसा दिया है तो गरीबों का पक्का मकान बिहार सरकार को बनान होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की योजना का लाभ गरीबों को दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी तक डेढ़ करोड़ गरीब लोगों को गैस का कनैक्शन मिल गया है. केंद्र सरकार ने तय किया है कि अब प्रसूति महिलाओं को भी छ: हजार रुपये दिये जा रहे हैं. दो तीन माह में इसका लाभ मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो के हिसाब से मिल रहे अनाज का पैसा भी केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है. उन्होंने उड़ी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब उड़ी हमले में 19 जवान शहीद हो गये थे तो हमारी सेना ने पाकिस्तान घुस कर 40 पाकिस्तानियों को मार गिराया था. आज तीन माह हो गये लेकिन पाकिस्तान की हिम्मत नहीं हुई कुछ करने की. उन्होंने नोट बंदी के बारे कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी कर दुनियां भर में काला धन रोकने का तरीका बता दिया. उन्होंने कहा कि देश में जाली नोट एक झटके में बंद कर दिया. नोट बंदी से आतंकवाद की कमर टूट गयी. नोट बंदी कर पीएम ने अमीर और गरीब को एक लाइन में खड़े करने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनता को कठिनाई जरूर हुई लेकिन जब कोई नया निर्माण होता है तो कुछ देर परेशानी जरूर होती है उसी तरह नोटबंदी का फायदा आने वाले दिनों में दिखेगा. उन्होंने टेक्स का अर्थ बताते हुए कहा कि टेक्स का अर्थ होता है अमीर आदमी से लो और गरीब आदमी को दो.  सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा आयेगा तो जनहित की योजनाओं में अधिक खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब अगला हमला बेनामी संपत्ति पर होगा. उन्होंने कहा कि दुनियां में कोई सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री है तो वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने दावा कि देश की अगली सरकार भी नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ही होगी. इससे पूर्व मंच स्थल पर ही सुशील मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र के पास दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर मंच संचालन पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र कर रहे थे. मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव, भागलपुर के भाजपा नेता अर्जित शास्वत, विधान पार्षद डा एनके यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, अति पिछड़ा मंच जिलाध्यक्ष संजय शर्मा आदि अन्य भी थे.