ढोलबज्जा: शिक्षक दिवस के शुभावसर पर कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक समीप, अनुराधा विद्या मंदिर सह अनुराधा इन्स्टीच्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वाधान में, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद इलाके के दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाहनवाज हुसैन ने अपने हाथों से अंग वस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की शुरुआत में स्वेता कुमारी, सोनी व सुनंदा कुमारी के साथ अन्य छात्रों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई. वहीं कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तलाश में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा- शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं. माता पिता के बाद दूसरा कोई गुरु या भगवान है तो वह शिक्षक की है, जो सब दिन बच्चों के अंधकारमय जीवन को रोशनी की ओर ले जाने का काम करते रहते हैं.

अंतिम शब्दों में उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा- मुझे कभी भी एमपी य एमएलए नहीं समझिएगा. मैं आप सबों का शिष्य के रूप में हूं. मैं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं. एक बार फिर से कहकर जा रहा हूं, आप सभों के चेहरों पर जो मायूसी हैं उसे जब तक मैं मुस्कान में नहीं बदल दिया तो मैं चैन की नींद नहीं लूंगा.

Whatsapp group Join
File

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अरविंद कुमार सिंह, मुखिया अशोक सिंह, भूत पूर्व प्रमुख अमोद सिंह, अनुज चौरसिया, नितेश यादव, पुलकित सिंह, अजय कुशवाहा, मुकेश राणा, विक्रम स्वर्णकार, शुभाशीष कुमार, लखन लाल ठाकुर, चुनचुन सिंह, सुखदेव सिंह, मुकेश राणा, हितेशचंद्र, प्रभास कुमार व अशोक जयसवाल के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.