तेतरी जीरोमाइल से बाबा विशुराउत रेलवे पुल तक हटाया गया अतिक्रमण

नवगछिया अंचलाधिकारी व नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में हटाया अतिक्रमण

17 naugachia jiromile me atikrmn htate naugachia p

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के तेतरी जीरोमाइल चौक से बाबा विशुराउत रेलवे पुल तक नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर  जमीन अतिक्रमण कर लगाये गए दुकानों को जेसीबी द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया गया.अतिक्रमण हटाने के लिए नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन व नवगछिया अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव के नेतृत्व में किया गया. मालूम हो की तेतरी चौक से  बाबा बिशु राउत पल तक अतिक्रमण मुक्त करने के लिए  सभी दुकानदारो व अवैध रूप से बालू बैचने वालों को तीन से चार दिन पहले ही करीब 45 लोगों को नोटीस जारी कर दिया गया था. मगर नोटीस जारी करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटीस जारी किया गया. जिसके बाद शुक्रवार को अतिक्रमित करीब 45 दुकानों को अतिक्रमणमुक्त किया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए भारी मात्रा में महिला व पुरूष पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. अतिक्रमण हटाने के बाद अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने कहा कि ये अभी शुरुआत है. इसके बाद तेतरी जीरोमाइल चौक पर से भागलपुर जाने वाले रोड के तरफ भी एक दो दिनों में अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके अलावा नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने कहा कि जहां भी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा जमाए हुए हैं, उन सभी लोगों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद खनन विभाग के पदधिकारी द्वारा अवैध बालू लदे ट्रक को भी जप्त कर लिया गया. वहीं जीरोमाइल चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों में गुस्सा का भाव था. इस मौके पर नवगछिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, परवत्ता थाना अध्यक्ष ए के आजाद, कदवा थाना अध्यक्ष के के भारती सभी लोग अपना दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने में मौजूद थे.

Whatsapp group Join