तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी के दिन सरकार सौ और पांच रुपये का एक नया सिक्‍का जारी करेगी। यह घोषणा वित्‍त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में दी है। बिहार में लोगों को इसका इंतजार है।

इससे पहले दो सौ रुपये और 50 रूपये का का नया नोट जारी किया थ‍ा। इसे पाने के लिए भी बिहार के लोगों में खासा उत्‍साह देखा गया। पहले दिन ही जब पटना के बैंक में यह नोट पहुंचा तो लोग इसे पाने के लिए घंटों लाइन में लगे रहे। जिन्‍हें नहीं मिल पाया, वे लोग 50 के बदले 60 और 200 के बदले 225 रूपये देकर दलालों के माध्‍यम से लिये। इसी तरह से जब लोगों ने सुना है कि सरकार जल्द ही सौ रुपये का सिक्का जारी करेगी, वे काफी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

100 रुपये के सिक्के में ये होगा खास

सौ रुपये का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा। इसका वजन 35 ग्राम होगा। इस के अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ एक ओर भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा। इसके नीचे अंकों में 100 लिखा होगा।

Whatsapp group Join

सिक्के के पिछले भाग पर एमजी रामचंद्रन की फोटो बनी होगी। इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा। सौ रुपये का यह नया सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनेगा। इसमें 50% चांदी, तांबा 40%, निकल 5% और जस्ता 5% होगा।

पांच रुपये के सिक्के में क्या होगा खास

पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा। इसका वजन 6 ग्राम का होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ एक ओर भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा। इसके नीचे अंकों में 5 लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर एम.जी. रामचंद्रन की फोटो बनी होगी। इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा। पांच रुपये का यह नया सिक्का तीन धातुओं तांबा 75%, जस्ता 20% और निकल 5% से मिलकर बना होगा।