can-stock-photo_csp11415612

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नवोदय चौक के चकरामी गांव के पास प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मण टोला चकरामी से बिधालय से घर  जाने के दौरान एन एच पार करने के  क्रम में अनियंत्रित तेल लदी बरौनी  से नवगछिया जा रही टेंकलोरी  संख्या BR09M -2225 ने पहली कक्षा की सात वषॆय छात्रा राम परी को लगभलग 3:10 बजे कुचल दिया.आक्रोशित ग्रामीणों ने बिधालय के शिक्षक पवन शर्मा पर बिधालय में नहीं रहने समय से पुवॆ छुट्टी देने का आरोप लगाते हुए शिक्षक व प्रधानाधयापक को बंधक बना मारपीट किया ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया नरेन्द्र कुमार, सरपंच पंकज यादव, बंटी झा ने शिक्षक को मुक्त कराया. ग्र्रामीण शेखर साह,संतोष साह, रौशन साह, महेश साह सहित अन्य ने आरोप लगाया कि शिक्षक पवन शर्मा एलआईसी के एजेंट हैं जो बिधालय में नाम मात्र का एटेंन्डेंस बनाकर राजनीति करने का आरोप सहित समय पुवॆ तीन बजे  छुट्टी देने का आरोप लगाया. वहीं प्रधानाधयापक निरोज रजक ने बताया हादसे की शिकार छात्रा मेरे  बिधालय की नहीं है राजनीति रूप  देकर हमलोगों के साथ मारपीट के साथ अमर्यादित व्यवहार किया. इधर मृतक छात्रा की माॅ संगीता देवी, पिता मन्नू साह, बहन मुस्कान, ओमप्रिया, भाई हिमांशु, राजा रो रो कर बदहवास थे. भवानीपुर पुलिस ने टेंकलोरी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि  मृतक के पिता मन्नू साह के द्वारा    टेंकलोरी के चालक व टेंकलोरी के  विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम परिजनों को सौंप दिया गया.

2.