नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के सकुचा, रामनगर बिंद टोली के पास कोसी नदी का कटाव जारी है. नदी कटाव करते हुए गांव की ओर बढ़ रही है. भीषण कटाव को देखते हुए वहां के लोग भयभीत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह कटा हो रहा है ऐसे में लग रहा है कि इस बार हम लोगों का घर नदी में विलीन हो जाएगा. भाकपा माले नेता गौरीशंकर राय ने कहा कि कटाव में जहां किसानों की जमीन पहले ही नदी में विलीन हो चुकी है.

वहीं अब गरीबों का घर कटाव के मुहाने पर पहुंच गया. अगर कटाव पर नियंत्रण नहीं किया गया तो लोगों का घर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा. बचाव के नाम पर जल संसाधन विभाग द्वारा एक जगह पर कुछ गुणों में बालू भरकर रखा गया है लेकिन बचाव कार्य नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि धीरे धीरे स्थिति भयावह होती जा रही है अगर तत्काल बचाव कार्य नहीं हुआ तो कटाव पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाएगा.

नवगछिया प्रखंड का सकुचा, रामनगर, बिंद टोली, नगरह गांव कटाव के मुहाने पर पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इन दोनों के साथ-साथ टी के बांध पर भी कटाव का संकट मंडरा रहा है. लोगों ने कहा के कटाव की यही स्थिति रही तो सैकड़ों परिवार बेघर हो जाएंगे. नगरह के ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य आरंभ करने की मांग जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से की है.

Whatsapp group Join

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र साहू ने बताया कि पानी बढ़ने के कारण कुछ स्थानों पर कटा हो रहा है. जिसकी निगरानी कनीय अभियंता द्वारा कराई जा रही है. बचाव कार्य को लेकर वहां एनसी भी रखा गया है. कटाव होने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है. एक-दो दिन में वरीय पदाधिकारी स्थल का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बचाव कार्य आरंभ किया जाएगा.