साईं नाथ सेवा भक्त समिति की ओर से श्री साईं बाबा की पालकी को रविवार को नगर भ्रमण कराया गया। गुलाब के फूलों से श्री साईं बाबा की पालकी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पालकी के साथ श्रद्धालु व गायकों की टीम चल रही थी। इसमें एक हाथी और 20 घोड़े भी शामिल थे। पालकी संकट मोचन दरबार से निकाली गयी।

पालकी कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, मानिक सरकार चौक, बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार, कोतवाली, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान गायकों ने सांईं गीत गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में झूमा दिया। गायक राजू राजा, रोशन भारद्वाज, बंटी कुमार आदि ने मेरे घर के आंगन में साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाये…, जिसने भी तेरे दर पर सिर झुकाया है शिरडी वाले बाबा तुमने अपना बनाया…, दीवाना है भक्त तेरी याद में … आदि गीतों पर पालकी भ्रमण में शामिल श्रद्धालु झूम रहे थे। पालकी भ्रमण में हजारों की संख्या में भक्त साथ चल रहे थे।

Whatsapp group Join

विभिन्न चौक-चौराहों पर बाबा की पालकी को देखने के लिए लोगों के कदम खुद-ब-खुद रुक जा रहे थे। पालकी वापस मंदिर परिसर पहुंची तो शिरडी में जैसे मराठी में बाबा की आरती होती है उसी तरह यहां भी की गयी। इसमें विष्णु अग्रवाल, अजीत, विकी, सुधीर पाण्डेय ने स्वर दिये। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव, प्रधान व्यवस्थापक बाबा दिनेश चन्द्र झा, उपाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, यातायात प्रभारी सुधीर पांडेय व विनय पांडेय मौजूद थे।
आज होगा भंडारा कार्यसचिव विष्णु अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में भंडारा आयोजन किया जायेगा। रात में साईं बाबा की आरती होगी।