नवगछिया : श्रावण के पावन पर्व पर विगत सात महारूद्र यज्ञों के बाद अष्टम अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ शिव पुराण की कथा एवं विशेष आकर्षण के रूप में लिंग महापुराण की कथा का संगीतमय प्रवचन दिनांक 10 जुलाई से 21 जुलाई 2017 तक स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में होने जा रहा है.

आयोजक महारूद्र समिति नवगछिया की एक बैठक दिनांक 15 जून को सायं 7 बजे बड़ी घाट ठाकुर बाड़ी परिसर में सम्पन्न हुई. जिसमें महारूद्र यज्ञ समिति का पुर्नगठन किया गया. यज्ञ में काशी के विद्वानों के द्वारा भगवान महारूद्र का महारूद्राभिषेक कराया जाएगा साथ ही संत शियावल्लभ शरण जी के द्वारा शिव महापुराण की कथा एवं डॉ श्रवण शास्त्री जी के द्वारा लिंग महापुराण की कथा का संगीतमय प्रवचन वृन्दावन के कलाकारों के द्वारा झांकी दर्शन साथ ही और विशिष्ट ककलाकारों के द्वारा भजन गंगा का भी आयोजन होगा.

यज्ञ की सफलता हेतु यज्ञ समिति के सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया. यज्ञ समिति का गठन कर लिया गया है. जिसमें संरक्षक संजय कुमार साह सह संरक्षक प्रेम सागर, अध्यक्ष बनवारी पंसारी, उपाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, सचिव प्रवीण भगत को बनाया गया है.