नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल परिसर में शनिवार को खरीक लोकमानपुर में बीते चार माह से गरीब महादलित परिवार को राशन किरासन नही मिलने और राशन वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व माले के जिला सचिव का बिंदेश्वरी मंडल कर रहे थे. कामरेड बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि नीतीश मोदी की सरकार में गरीब महादलित के हक अधिकार सुरक्षित नहीं है. रोजगार हो या जीएसटी गरीब पीस रहे है.

अनुमंडल में राशन किरासन वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार मचा हुआ है. एक तरफ जहां गरीबों से राशन वितरण में 15 रुपये वसूली कर लूट रही है वही अनाज भी कम दिया जा रहा है. अनुमंडल में कही भी 13 रुपये यूनिट अनाज का वितरण नही किया जा रहा है. लूट के खिलाफ उठने वाले गरीबो की आवाज को दबा दिया जाता है. वही लोकमानपुर पंचायत में चार माह से लोग राशन से वंचित हैं.

इसके लिए कौन जिम्मेदार है. कमजोर डीएसओ के आदेश का ना डीलर सुनते हैं न ही एमओ. धरना में गोपालपुर विधान सभा कमिटि सचिव कामरेड रामदेव सिंह, कामरेड गौरीशंकर राय, कामरेड धौली देवी, कामरेड रजिया देवी, कामरेड सरफराज आलम, कामरेड उमर शेख, का वकील साह, कामरेड सुधीर मंडल, कामरेड लखनलाल मंडल, कामरेड जितना शर्मा सहित बड़ी संख्या में माले नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गई.

Whatsapp group Join