3 पंच पद के लिए होगा चुनाव आज
नवगछिया: नवगछिया प्रखंड पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंच पद के लिए पंचायत में 3 पदों पर चुनाव आज होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं रंगरा प्रखंड में तीन पद पर चुनाव होना है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीठासीन पदाधिकारी मतदान पदाधिकारी प्रथम, मतदान पदाधिकारी द्वितीय और मतदान पदाधिकारी तृतीय सभी अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो चुके हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. नवगछिया बीडीओ ने कहा कि नवगछिया में तीन पंच पदों पर चुनाव होना है, जिसके लिए खैरपुर और तेतरी में मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 7 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं.इसके अलावा रंगरा प्रखंड पदाधिकारी ने बताया कि रंगरा प्रखंड के 3 पंच पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए मंदरौनी, सोहरा और बनिया बैसी को मतदान केंद्र बनाया गया है, और 3 पंच पदों के लिए इसमें 8 प्रत्याशी ने हिस्सा लिया है. खरीक प्रतिनिधि के अनुसार खरीक प्रखंड के दो पंचायत में तीन पंच पद के लिए चुनाव होना है. चुनाव आज होगा. खरीक बीडीओ के मुताबिक तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ढोरिया पंचायत के मध्य विद्यालय कालूचक में मतदान केंद्र संख्या 35 37 और मध्य विद्यालय बड़ी अलालपुर राघोपुर में मतदान केंद्र संख्या 157 बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों के लिए पेट्रोलिंग मजिस्टेट पीठासीन पदाधिकारी पी1,पी2,पी3 मतदान कर्मी सोमवार की शाम तक अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके थे.
