नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बन रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए राज्य सरकार से राशि आवंटित कराने के लिए नगर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलेंगे.

इस बाबत नवगछिया नगर की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि नवगछिया में जब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया जाएगा तब तक नवगछिया विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाएगा.

हिंदी नाप रेल ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही काफी पर गई है जिसके कारण हर एक 15 मिनट के बाद बैरियर गिर जाता है और नवगछिया प्रवेश करने और नवगछिया से वापस जाने का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाता है तो दूसरी तरफ हर एक 15 मिनट के बाद आधे घंटे तक पूर्वी समपार फाटक  के पास जाम लग जाता है.

Whatsapp group Join

जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही है. मालूम हो कि नवगछिया अस्पताल का एंबुलेंस इसी रास्ते से होकर भागलपुर तक जाता है अक्सर एंबुलेंस को भी यहां पर फसा हुआ देखा जा सकता है. दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी और नवगछिया थाना के पदाधिकारी भी अक्सर समपार फाटक का बेरियर उठने का इंतजार करते हुए देखे जाते हैं. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त राशि आवंटन से इस ओवर ब्रिज का बनना है. केंद्र सरकार की ओर से आवंटित राशि से काम पूरा हो गया है. अब राज्य सरकार की बारी है और करीब 1 वर्ष से राज्य सरकार राशि का आवंटन नहीं कर रही है. इस अवसर पर नवगछिया नगर भाजपा के मीडिया प्रवक्ता प्रदीप शर्मा,  मोहम्मद नईम फाइटर गेम्स आदि अन्य भी मौजूद थे.