अवध असम एक्सप्रेस में महिला यात्री से चार शराबी ने किया अभद्र व्यवहार, गिरफ्तार

महिला यात्री ने अभद्र व्यवहार के बाद रेल मंत्रालय के नवर पर एसएमएस कर की थी शिकायत

एसएमएस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को शराब के नशे में पुलिस ने दबोचा

नवगछिया : अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में शराब पीकर महिला यात्री से अभद्र व्यवहार करना दिल्ली के चार युवकों को भारी पर गया. महिला यात्री ने चारों शराबी युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार व छीटाकशी करने की घटना की जानकारी रेलवे मंत्रालय के नंबर पर एसएमएस कर दी. महिला की शिकायत पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में नवगछिया जीआरपी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए चारो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने चारो युवकों को सोमवार की रात 7: 52 बजे 15909 आप अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नवर एस टू के सीट संख्या 17,18 एवं 19 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी चारो युवक शराब के नशे की हालत में थे. गिरफ्तार युवकों में अस्सी बी मसूदपुर डेरी नई दिल्ली 70 निवासी हेमंत कुमार पिता स्व सूरज प्रकाश, एस-59/8 नेहरू नगर नई दिल्ली निवासी सुरेश कुमार पिता लक्षमण सिंह, हाउस नंबर पांच जमरुल जी के एक नई दिल्ली-48 निवासी अनिल कुमार पिता लक्ष्मी चंद्र एवं थ्री राजू पार्क नई दिल्ली- 80 निवासी जयदेव सिंह पिता परमाल सिंह शामिल हैं.

नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष भोला महतो ने बताया कि किसी यात्री ने रेलवे मंत्रालय के नंबर पर एसएमएस भेज कर शराब पीकर चार युवकों द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत की थी. मंत्रालय स्तर से इसकी सूचना दी गई. नवगछिया स्टेशन पर अप अवध असम एक्सप्रेस 7:52 रात में पहुची. ट्रेन के नवगछिया स्टेशन पर रुकने के बाद बोगी नंबर एस टू के सीट संख्या 17,18,19 पर यात्रा कर रहे यात्रियों को नशे की हालत में पाया गया. सभी यात्रियों को नशे की हालत में नवगछिया उतरने के बाद सबो का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. वहीं उन्होंने बताया कि मामले में ट्रेन में स्कार्ट कर रहे जमादार चंद्रकिशोर मंडल के बयान पर जीआरपी थाना कांड संख्या 31/18 अंकित करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

,, गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे थे चारो

Whatsapp group Join

गिरफ्तार चारों युवक गुवाहाटी किसी कार्य के लिए आए थे. काम होने के बाद अवध असम एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. चारो ने गुवाहाटी में अवध असम ट्रेन पर सवार हुए थे. चारों युवकों में हेमंत कुमार टीम लीडर था. बताया जाता है कि चोरो ने ट्रेन पर सवार होने के साथ ही शराब पीना शुरू कर दिया. शराब पीकर धूत होने के बाद चारो ट्रेन में यात्रियों के साथ बत्तमीजी करनी शुरू कर दी. सुरेश कुमार शराब की नशे में डूबा हुआ था.

,, शराब पीकर महिला यात्री से किया अभद्र व्यवहार

ट्रेन में शराब पीने के बाद नशे की हालत में चारो युवकों ने उत्पात मचाने लगे. इस दौरान चारो युवकों ने एक महिला यात्री से बत्तमीजी की. घटना के बाद महिला यात्री ने इसकी सूचना एसएमएस के मध्यम से रेल मंत्रालय के नवर पर भेज दिया. वहीं नवगछिया जीआरपी पुलिस ने किस यात्री ने एसएमएस कर शिकायत की थी इसकी इसके बारे में कुछ नहीं बताया. जीआरपी ने सिर्फ कहा कि किसी यात्री ने चारों युवकों द्वारा शराब पीकर उपद्रव मचाने का एसएमएस किया था.