नवगछिया : गुरुवार को रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेंर एसोसिएशन’ के ईस्ट सेंट्रल जोन के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में कटरिया में एक बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने रेलवे बोर्ड  द्वारा जारी आदेश का स्वागत किया, जिसमें रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को कहा है क़ि ‘कोई भी सुपरवाइज़र जो सेफ्टी केटेगरी में आते है और जिनका ग्रेड पे 4200 और उससे ऊपर है यूनियन में नहीं रहेंगे और उसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी सुपरवाइज़र जो उपरोक्त कैटेगरी एवम ग्रेड पे में है. 31 मार्च 2017 के बाद यूनियन के सदस्य नही है, रेलवे बोर्ड का साफ मानना है कि इनके यूनियन में रहने की वजह रेलवे की सुरक्षा प्रभावित होती है. जोनल अध्यक्ष ने बताया यह फैसला रेलवे की कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, इन यूनियन वाले सुपरवाइज़र और JE एवम PWI के द्वारा ग्रुप डी कर्मचारियों से जबरन यूनियन के चंदे वसूल किया जाता था चंदे नही देने पर यह उन्हें प्रताड़ित करते थे। उन्होंने कहा अब ये सुपरवाइज़र का ध्यान सिर्फ रेलवे की सुरक्षा सुनिश्चित जरने पर होगी, इससे निश्चित ही फ़ायदा होगा. अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड से सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अनेक अन्य मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की जिसमें सभी कर्मचारी अपनी वास्तविक ड्यूटी करें शामिल है. इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष सोनपुर अनुज झा, राजकिशोर, संतोष, अमित, मदन, अखिलेश, रघुनन्दन रजक एवम अन्य सदस्य मौजूद थे.