नवगछिया : बिहार के खगडि़या में नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर समेत चार युवकों की हत्या कर शवों को गंगा नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने वारदात के सिलसिले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों की तलाश जारी है। इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने भागलपुर के नवगछिया में एसपी सुधीर कुमार के आवास के सामने एनएच को घंटों जाम रखा।

नवगछिया के चार युवकों की हत्या का खुलासा होनें के बाद रविवार की सुबह लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा। उन्‍होंने नवगछिया एसपी कार्यालय सह आवास के समीप एनएच 31 पर यातायात रोक दिया। इस कारण वहां भारी जाम लग गया। वाहनों की कतार कई किमी तक लग गई। बाद में नवगछिया के एसपी ने कार्रवाई का आश्‍वासन देकर जाम को खत्म करवाया।

यह है मामला

बीते 13 नवबंर से लापता भागलपुर के खरीक स्थित नरकटिया गांव निवासी प्रदीप झा, श्रवण कुमार चौधरी व बिहपुर क्षेत्र के गौरीपुर निवासी सौरभ कुमार व छोटू कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्‍हें मैच देखने के बहाने बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। मारे गए युवकों में शामिल सौरभ कुमार वॉलीबाल का नेशनल खिलाड़ी रहा है।

Whatsapp group Join

बताया जा रहा है कि युवकाें ने वॉलीबॉल मैच देखने जाने की बात परिजनों को नहीं बताई थी। चारों घर से दो बाइक से निकले थे, फिर उनका पता नहीं चला। परिजनों ने उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया। अनुसंधान के दौरान मिले सुराग के आधार पर एसपी सुधीर कुमार ने केस के अनुसंधानकर्ता को खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र भेजा, जहां घटना का खुलासा हुआ।

घटना स्‍थल पर पुलिस को मृतकों का गमछा व रूमाल मिले, हालांकि उनकी बाइक नहीं मिली है। वहां खून के निशान मिले, जिसके नमूने को पुलिस ने डीएनए जांच के लिए ले लिया है। पुलिस ने शक के आधार पर ठुट्टी निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने चारों की गोली मारकर हत्या कर शव को गंगा में फेंक देने की बात स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

गिरफ्तार रोहित के अनुसार हत्‍या 13 नवंबर की रात गौरीपुर निवासी स्व. कैलाश झा के भाई पिंकू झा व अन्य ने अंजाम दिया। उसने बताया कि हत्‍या के कारण पिंकू झा व हत्‍या के शिकार छोटू कुमार के पिता मृत्युंजय चौधरी उर्फ कल्लू चौधरी के बीच पैक्स चुनाव की रंजिश है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला में लगातार बढ़े अपराध को ले डीआईजी पहुंचे नवगछिया, एसपी नवगछिया के साथ कर रहे हैं समीक्षा बैठक, मौके पर मौजूद हैं सभी थानाध्यक्ष