नवगछिया: वार्ड नंबर 16 की पार्षद प्रीति देवी को नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में निर्वाचित हो गयी है जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर अभिषेक रमन उर्फ टीएन को निर्वाचित घोषित किये गए हैं. मुख्य पार्षद पर प्रीति कुमारी और सुनीता देवी ने अपनी दावेदारी दी थी. कुल 23 मतों में प्रीति कुमारी को 13 मत और सुनीता देवी को 10 मत प्राप्त हुए. सुनीता देवी के प्रस्तावक के रूप में बी मंजू खातून और चम्पा कुमारी थी.


प्रीति कुमारी के प्रस्तावक के रूप में मदन प्रसाद शर्मा और समर्थक सिकंदर साह थे. उपमुख्य पार्षद पद पर अजय ने 10 मत और ने टीएन ने 12 मत प्राप्त किये हैं. जबकि एक मत अवैध घोषित किये गए हैं. टीएन यादव के प्रस्तावक दीपक कुमार थे तो समर्थक के रूप में सलाउद्दीन थे. अजय कुमार के प्रस्तावक रंजीत भगत थे और समर्थक संजीव कुमार थे. निर्वाची पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने दोनों नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद को प्रमाण पत्र प्रदान किया. सुबह से ही दोनों पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर समर्थक अनुमंडल कार्यालय में जमे थे. लगभग ढाई बजे परिणामों की घोषणा हुई. नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को उनके समर्थकों में निर्वाचन कार्यालय से निकलते ही फूल मालाओं से लाद दिया.