नवगछिया :  रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में काली पूजा के अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन दंगल कमिटी के अध्य्क्ष प्रसांत कुमार उर्फ पिंटू कुमार की अद्यक्षता में प्रारम्भ किया गया. शुक्रवार को दंगल प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया गया जिसमें दूर दराज से आये पहलवानो ने अपना दम खम दिखाया. दंगल प्रतियोगिता में 26 पहलवानो ने एक दूसरे को पटकनी देकर पुरस्कार पर कब्जा किया. वहीं दंगल में आये साधोपुर के पहलवान पीयूष यादव दंगल प्रतियोगिता में विशेष रूप से दर्शकों के लिए प्रिय बने रहे. दूर दराज से आये पहलवानों ने पीयूष से मुकाबला करने से इनकार कर दिया था मगर सोक्सचा के नंदन यादव के बीच घमासान मुकाबले ने दर्शकों का मन मोह लिया. करीब 15 मिनट तक चले इस मुकाबले में पीयूष यादव विजयी हुए.

जिसके बाद पीयूष यादव को पछाड़ने के लिए मैदान में उतरे दूसरे पहलवान के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में भारी टक्कर के बाद मैच टाई हो गया. सुबह से हल्की फुल्की बारिस के बीच में दंगल प्रतियोगिता देखने लोग भारी मात्रा में पहुचे. पहले दिन का मैच समाप्त होने के बाद दंगल कमिटी के अध्य्क्ष प्रसांत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने विजय हुए पियूष यादव को दो हजार रुपये का पुरस्कार व उपविजेता नंदन यादव को एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

 

Whatsapp group Join