पटना। सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में बडी संख्या में पुलिस के अधिकारी और पुलिस जवान बेउर जेल पहुंचे और घंटों तलाशी अभियान चलाया।
मनु महाराज ने बताया कि इस छापेमरी में सात मोबाइल फोन, चार्जर, नशीले पदार्थ और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक नक्सली वॉर्ड से एक नोटबुक भी बरामद की गई है, जिसमें कई लोगों के नाम और पते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह सारा सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा। उल्लेखनीय है कि बेउर जेल में कई खूंखार नक्सली और अपराधी बंद हैं।
