बीएसएससी पर्चा लीक के जिम्मेदार नितीश कुमार को हटाने की मांग
नवगछिया : बीएसएससी पर्चा लीक मामले को लेकर भाकपा माले द्वारा मंगलवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन से प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी. जिसमें बीएसएससी पर्चा लीक मामले के जिम्मेदार मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक को इस्तीफा देने की मांग करेंगे. भाकपा जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि बिहार का व्यापम प्रचालित घोटाला बिहार में मेहनतकश छात्र और नौजवानों को जवाब देना होगा, कि नितीश कुमार छात्र और नौजवानों के को छल कर, विद्या को हराकर पूंजीपति जमींदारों और दलालों की सेवा कर रहे हैं. इससे भ्रष्टाचार की सांस्कृतिक फलती-फूलती जा रही है. जिससे बिहार में विकास की उल्टी गंगा बहती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिरोध मार्च की सफलता के लिए छात्र और नौजवान बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेंगे.
