नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर भिट्ठा निवासी कृष्ण देवराय के पुत्र पंकज राय के बिजली की करंट लगने से मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह पंकज घर का पंखा चलाने के लिए बिजली का स्विच दबा रहा था. बिजली के स्विच से करंट प्रवाहित होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना इस्माइलपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर इस्माइलपुर पुलिस इस्माइलपुर भिट्ठा पहुंची. जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. वही करंट लगने से युवक की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.

पंकज की पत्नी रीना देवी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने पति के शव पर दहाड़ मारकर रो रही थी. पत्नी की रुदन से हर किसी के आंखों में आंसू आ जा रहे थे.क्षपति के मृत्यु के बाद रीना बार-बार बेहोश हो रही थी जिससे उसकी स्थिति बिगड़ रही थी. रीना की स्थिति गंभीर देख कर परिजनों द्वारा उसका इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

Whatsapp group Join

जहा प्राथमिक उपचार के बाद रीना देवी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पंकज को दो संतान एक लड़का गोलू कुमार और एक लड़की साक्षी कुमारी है. पंकज दो भाइयों में बड़ा भाई था और वह किसानी करता था.