ढोलबज्जा: नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा निवासी पिंटू ठाकुर व बिंदू देवी के पुत्र विवेकानंद कुमार (6) का मौत पानी टैंकर के चपेट में आने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन करीब 03 बजे पानी टैंकर द्वारा सड़कों पर गिराया जा रहे पानी के टैंकर के चपेट में आ गया जिससे बालक की मौत मौके पर ही हो गयी.

   खैरपुर कदवा के फोरलेन सड़क से लेकर नंद ग्राम के रास्ते माले ग्राम कदवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार अशोक जयसवाल व मणिकांत सिंह के द्वारा किया जा रहा है. जहां स्थानीय निवासी वासुदेव साह के पानी टैंकर द्वारा भाड़े पर पानी गिराने का काम किया जा रहा था. जब पानी गिराते हुए चालक गाड़ी नंबर बी आर 10 जी 77 24 से दुर्गा स्थान के समीप पहुंचा तो, विवेकानंद के साथ कई बच्चे​ सड़क किनारे खेल रहा था. इसी क्रम में हादसा हो गया. बालक सर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनका मौत हो गया. ग्रामीणों की सहयोग से मृत बालक का शव परिजनों के घर पहुंचाया गया. शव को देखते ही मां बिंदु देवी चीत्कार कर उठी. घटना की सूचना पाते ही घर पर पहुंचे रिश्तेदारों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव में गमगीन का माहौल बना हुआ है.  घटना के बाद मुखिया अजय कुमार, सरपंच वीरेंद्र कुमार मंडल, निरंजन भारती, दयानंद यादव, योगेंद्र मंडल, जिला परिषद नंदनी सरकार, पंचायत समिति मुकेश शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर, मृत परिजनों को ढांढस बंधाया. देर रात तक ग्रामीणों द्वारा मृत परिजनों को एक लाख पांच हजार का बतौर जुर्माना देने को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायती की जा रही थी. कदवा ऑफिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है.