नवगछिया : नवगछिया के बड़ी घाट ठाकुरवाड़ी के महंत संतश्री रामशरण जी महाराज उर्फ सुधीर बाबा बुधवार को दोपहर बनारस के मॉर्निका घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए. सुधीर बाबा के उत्तराधिकारी एवं महंत वैदेहीशरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया के प्राचार्य सिया वल्लभ शरण जी महाराज उर्फ बुद्धिप्रकाश ने दी. सुधीर बाबा का दाहसंस्कार संत जी परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन किया गया. मालूम हो कि बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दाह संस्कार करने बनारस के लिये रवाना किया गया था.

नवगछिया से श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था भी बाबा के पार्थिव शरीर के साथ रवाना हुए थे. जानकारी मिली है कि सुबह बाबा के शव को अंतिम दर्शनार्थ बनारस में रखा गया था. जहां हैदराबाद, मुम्बई, कानपुर, गोरखपुर, हरियाणा आदि जगहों से श्रद्धालुओं ने पहुंच कर अंतिम दर्शन किया. तत्पश्चात बाबा के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया.

दाह संस्कार के बाद देर शाम बनारस में ही श्रद्धालुओं द्वारा शांति पूजा का आयोजन किया गया. नवगछिया से बनारस गए श्रद्धालु गुरुवार को नवगछिया के लिए रवाना होंगे और इसके बाद बाबा के अंतिम कर्म में शामिल होंगे. इस अवसर पर डॉक्टर सत्यवान कुमार, कन्हैया सिंह, संजय सिंह, विनोद प्रसाद भगत, प्रवीण कुमार भगत, भगवती पंसारी, शंकरलाल चिरानिया, ललित शास्त्री, प्रभात पंडित, अश्वनी कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.

Whatsapp group Join