नवगछिया : इस्माइलपुर पुलिस ने दियारा में सक्रिय पंपिंग सेट चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए पांच लोगों को रेड हैंड गिरफ्तार कर लिया है. 6 पंपिंग सेट को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार चोरों में थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी शांति मंडल उर्फ संतोष मंडल, अनूप शर्मा, गुड्डू साह, राजेश मंडल एवं हीरा मंडल शामिल है. इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में दियारा में लगे पंपिंग सेट की लगातार चोरी हो रही थी. पंपिंग सेट चोरी होने से किसानों में दहशत का माहौल था.

★ इस्माइलपुर पुलिस ने किया उद्भेदन

★ चोरी के छह पंपिंग सेट बरामद

★ लंबे अरसे से गरीब किसानों के बीच था चोरों का आतंक

एक तो दियारा में किसानों के लिए पटवन एक बड़ी समस्या है. अगर किसान कर्जा ऋण लेकर पंपिंग सेट लगाते थे तो लगाने के साथ ही यह चोरों के हत्थे चढ़ जाता था. किसान चाहकर भी अपने खेतों में पंपिंग सेट नहीं लगा पाते थे. पिछले दिनों किसानों के एक दल ने इस गंभीर समस्या को लेकर इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया तो इस्माइलपुर पुलिस हरकत में आयी. एक रणनीति बना कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी चोरों को दबोच लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हुए लड़कों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह लोग किसानों के खेतों से चुराया गया पंपिंग सेट औने-पौने दाम में बेच देते थे. इस गिरोह के पास दियारा इलाके के किसानों के किस खेत में नया पंपिंग सेट लगा इसकी सूचना तुरंत मिल जाती थी और यह लोग सक्रिय होकर पंपिंग सेट उड़ा लेते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह में कुछ सदस्य और हैं

Whatsapp group Join

जो कि इस तरह की चोरी की घटना में संलिप्त थे. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे लड़कों की भी निशानदेही कर ली गई है जल्द ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाएगा. इधर 11 के किसानों को उम्मीद जगी है कि इस गिरोह का पर्दाफाश हो जाने के बाद उन लोगों को पंपिंग सेट चोरी की घटनाओं से राहत मिलेगी. मालूम हो कि दियारा में सैकड़ों एकड़ में किसान खेती करते हैं और किसान दिन रात अपने खेतों पर ही रहे ऐसा संभव नहीं है.