नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भीम दास टोला में पेड़ से लटकाकर 18 वर्षीय युवक भड़कु रजक के पुत्र रौशन रजक 18 की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को दोपहर बाद रौशन रजक के शव को ग्रामीणों ने गांव के ही उदानी दियारा के मकई खेत से घिरे एक बाबुल पेड़ से लटकते हुए देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गुरुवार को शाम में स्थल पर पहुंची रंगरा पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और देर रात शव को थाने पर रखा गया है. शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया जायेगा. परिजनों का कहना है कि रौशन रजक की हत्या की गयी है जबकि पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को बात सामने आयी थी कि एक मकई के खेत में गांव की ही एक लड़की के साथ युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया था. यह बात पुरे गांव में फ़ैल गयी तो लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई करने का भी प्रयास किया और गुरुवार को जब युवक घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने कड़ी डांट भी लगाई. परिजनों के अनुसार युवक आज सुबह में ही घर से निकला था. दिन के दस बजे उसे कई लोगों ने गांव में भी देखा था. मालूम हो कि बबूल के पेड़ पर युवक की लाश उसी के मफलर के सहारे लटका था. युवक की मौत को लेकर तरह तरह की बातें चरचा में है. परिजन कहते हैं कि युवक को लड़की के पिता व अन्य ने मिलकर मार डाला है. इधर नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर जगदानंद ने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छान बीन संजीदगी से कर रही है.