नारायणपुर- प्रखंड के मध्य बिधालय सतियारा में शिक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा छठी कक्षा के छात्र रिंकू कुमार को पिटाई कर जख्मी करने पर आक्रोशित महिला व पुरूष ग्रामीणों ने बिधालय की घेराबंदी कर कार्यालय कक्ष में पहुंच हंगामा किया व शिक्षक जितेंद्र को तीन घंटे बंधक बना कर रखा.जख्मी छात्र रिंकू ने बताया कि कक्षा में घुसने के साथ ही शिक्षक ने छड़ी से मुझे पीटने लगे. जिससे मेरी बाँये आँख में लगी और पलक से खुन बहने लगी और फुलने लगा.तो घर पहुँचकर छात्र ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.आक्रोशित महिला अभिभावकों ने बिधालय पहुंच शिक्षक का कालर पकड़कर धुनाई कर दी व ग्रामीणों की सहयोग से शिक्षक को बंधक बनाया.

बिधालय की छात्रा पायल,पिंकी,मौसम,डोली,पलक,अर्चना,सोनम,लक्ष्मी सहित अन्य ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि कक्षा में पढाते समय गंदी बातें करते हैं जो बताने में लज्जा आती है.ग्रामीण धीरज मंडल,छोटेलाल मंडल,टुनटुन साह,राधे मंडल,गीता देवी, वीणा देवी, निशा देवी सहित अन्य ने बताया कि शिक्षक पुर्व में भी मध्य बिधालय बलाहा में छात्रा को प्रेम पत्र देने में अभिभावकों ने पिटाई की थी एवं बलाहा डोमासी के पास महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई की थी.

अभिभावक सुमित मंडल,पवन मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने शिक्षक की बर्खास्तगी की माँग की है.मामले को लेकर आरपी जयशंकर ठाकुर एवं मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा के पहल पर आवेदन के बाद कार्रवाई के आश्वासन के बाद शिक्षक को मुक्त किया गया.मामले को लेकर ग्रामीण ने बीआरसी नारायणपुर में सामुहिक आवेदन देकर शिक्षक की बर्खास्तगी एवं स्थानांतरित करने की मांग की है.वहीं आरपी जयशंकर ठाकुर ने बताया कि प्रधानाध्यापक से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. साथ ही जाँचोपरांत निरोधात्मक कार्यवाई की जाएगी.

Whatsapp group Join