पुलिस ने की किया ओवर टेक करने वाले 12 ट्रक चालकों पर किया एफआईआर

04 naug sarvis rod pr trak

नवगछिया  : मंगलवार को विक्रमशिला सेतु वह पथ पर दिनभर जाम लगा रहा. जाम के कारण यात्रियों मैट्रिक परीक्षार्थियों वह आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को नवगछिया से भागलपुर जाने में दो से ढाई घंटे लग रहे थे जबकि भागलपुर जाने वाले ऑटो चालक जहान्वी चौक के पास ही यात्रियों को उतार दे रहे थे. इसके बाद यात्री पैदल ही पुल को पार कर जीरो माइल भागलपुर तक पहुंच रहे थे. जाम का कारण ट्रक चालकों द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा ओवरटेकिंग बताया गया.  दोपहर बाद भागलपुर और प्रवक्ता पुलिस विक्रमशिला सेतु पर सक्रिय हुई और ओवर टेकिंग कर रहे ट्रकों के चालकों को सबक सिखाया.  परवत्ता थाना पुलिस ने विक्रमशिला सेतु वहां से तू पथ पर ओवरटेकिंग करने वाले कुल 12 ट्रक चालकों के विरुद्ध fir दर्ज किया है. सभी ट्रक चालकों पर मनमाने तरीके से ओवरटेकिंग कर सड़क को जाम कर देने का आरोप है.  पुलिस ने सभी ट्रकों को जप्त कर लिया है. पर्वता के थानाध्यक्ष ए के आजाद ने बताया कि अगर ट्रक चालक या अन्य वाहन चालक ने अपने मनमाने रवैया में सुधार नहीं किया तो ऐसे वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विक्रमशिला सेतु पर देर रात तक जाम लगा हुआ था.