नवगछिया : शिव – शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में उग्र महाश्मशानी कालिका मंदिर नगरह-बैसी में मैया जी का महास्नान के साथ-साथ विधि विधान से पूजन-अर्चन व हवन और पूर्णाहुति के साथ शतचंडी महायज्ञ का समापन हो गया. इस महायज्ञ में ज्ञान-कथा-मंच पर अनेकानेक प्रख्यात विद्वान एवं विदुषी मानस श्री आदरणीया आशा ओझा जी ने राम-चरित्र पर मानस व्याख्यान किया।

पंडित शंकर मिश्र नाहर, पंडित दीपक मिश्र नाहर, बलबीर सिंह बग्घा, किशोर जी,राजन जी,गुलशन जी, प्रमोद जी, सदानंद जी, नंदन जी, राजू त्रिपाल जी जैसे बिहार के नामचीन हस्तियों ने माधवानंद ठाकुर जी की अध्यक्षता में भजन से शिरकत किया. यज्ञ-हवन के पूर्णाहुति कार्य में वेदाचार्य पंडित कौशलेंद्र झा सहित अन्य आचार्य गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के विधि-व्यवस्था कालिका मंदिर नगरह-बैसी के समिति-सदस्य उमेश जयसवाल, दिनेश झा, अशोक यादव , सुबोध सिंह,बिलासदेव सिंह, प्रमोद सिंह, दामोदर यादव, संतोष गुप्ता, अशोक सिंह, संतोष ठाकुर, अशोक सिंह, बाटुकी साह, भोला ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर,रवि, आशीष, रंजीत, मिथुन, रिंकू , धर्मेंद्र जी ने संचालित किया. उद्धोषणा के कार्य का सम्पादन अनवरत श्री नवीन सिंह जी ने किया. पंडाल व महाप्रसाद की सेवा में आशीष, रोहित, साबन, ब्रजेश, गुलशन, केशव आदि युवा कार्यकर्ताओं ने सशक्त रूप से काम किया.

Whatsapp group Join