नारायणपुर – जवाहर नवोदय बिधालय नगरपाडा में आज शनिवार को वाषिर्कोतसव समारोह पुवॆक मनाया जाएगा प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिधालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुख्य अतिथि जिलापदाधिकारी आदेश तितरमारे, भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, नवगछिया एसडीओ राघवेंद्र सिंह, डीसीएलआर एस के अलबेला होगें.