नवगछिया  : नवगछिया में दो अप्रैल को एससीएसटी कानून में छोड़ छाड़ मामले पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के आरोप में सोसलिस्ट
युवजन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व खेल विद गौतम कुमार प्रीतम को झंडापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जहां से उसे नवगछिया उपकारा भेज दिया गया है.

गौतम ने बताया कि दो अप्रैल को सोसलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. किसी तरह का आलोकतांत्रित प्रदर्शन नहीं किया था. शनिवार को चार बजे वे झंडापुर एसबीआई बैंक पहुंचे थे. बैंक से उन्हें रकम निकासी करनी थी. बैंक ने मुख्य गेट नहीं खोला, बार बार कहने पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच गयी और उन्हें हिरासत में लेने की बात कही गयी.

इसके बाद उसे थाना लाया गया जहां से उन्हें डीएसपी के यहां भेजने की बात कही गयी. लेकिन उन्हें कोर्ट भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेजा जा रहा है. गौतम ने कहा कि उक्त कार्रवाई पुलिस की ज्यादती है. इधर झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष जवाहरलाल सिंह ने कहा जाम के मामले में गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें ग्यारह लोग नामजद थे और 70 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी की गयी थी.

Whatsapp group Join