कर्तव्यहीनता के आरोप में जिले के चार पुलिस पदाधिकारी और नौ होमगार्ड जवानों को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई की जद में आनेवालों में परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दारोगा केशव कुमार, मानसी के दारोगा अनिल कुमार सिंह, महेशखूंट के दारोगा हरेन्द्र सिंह सहित होमगार्ड जवान विजय कुमार सिंह, नित्यानंद यादव, नबोध कुमार, रामविलास सिंह, संजय यादव (सभी मानसी थाना), संजय कुमार, नयन यादव, कपिलदेव यादव व रामविलास (सभी महेशखूंट थाना) शामिल हैं।

परबत्ता थानाध्यक्ष को डीआईजी ने सस्पेंड किया है वहीं अन्य सभी दारोगा व होमगार्ड जवानों पर एसपी ने कार्रवाई की है। एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि परबत्ता में दो बेगुनाह युवकों को शराबी बताकर जेल भेजने के मामले में गोगरी एसडीओ और सर्किल इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर वहां के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और दारोगा केशव पर कार्रवाई हुई है। अवैध वसूली करने के आरोप में मानसी और महेशखूंट के दारोगा और होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

एसपी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एनएच 31 पर वाहनों को रोकर पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं। एएसपी (अभियान) राजकुमार राज से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। एसपी ने बताया कि होमगार्ड जवानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की गई है।

Whatsapp group Join