नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर चौक राजमार्ग 31 किनारे श्रीकृष्ण पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में एक माह तक लगने वाली डिजनीलैंड मेला सह मीना बाजार प्रदर्शनी का उद्धघाटन सांसद शैलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने फीता काटकर किया. मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजनीलैंड मेला लगाए जाने से एक जगह से मनोरंजन सहित निर्धारित मुल्य पर छोटी मोटी हर दुकान सजा हुआ है.जिसको लेकर युवाओं में उत्साहित है.

मौके पर मेला कमेटी सह मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद कुमार,मुखिया इशो यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा, कांग्रेस जिला महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, सांसद प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति यादव, नंदू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, दिलखुश यादव, लोकगायक शिक्षक चेतन परदेशी, जयंत यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो चाँद, पूर्व नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पप्पू यादव, अरुण यादव सहित अन्य मौजूद थे.

मेला पंद्रह जनवरी तक रहेगा. व्यवस्थापक अनुज कुमार व सनोज कुमार अपने पचास सदस्य टीम के साथ हैं मीना बाजार को संजाने में व्यस्त हैं. मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का डिजनीलैंड मेला पहली बार लग रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. मेले में प्रवेश निःशुल्क किया गया है. मीना बाजार में आनेवाले लोग चाट, पापड़ी चाट, भेलपूरी, पानी पूरी का स्वाद तो चखेंगे हीं साथ हीं ब्रेक डांस झूला, टॉवर झूला, गोल घोड़ा झूला के साथ मनिहारी, कपड़ा सहित अन्य दुकानों का लुत्फ के साथ डिजनीलैंड मेला का आनंद ले रहे हैं.

Whatsapp group Join