खरीक थाना क्षेत्र से अपहृत दो नाबालिक बच्चियां मधेपुरा जिला के आलमनगर क्षेत्र से हुई बरामद, मोटरसाइकिल सवार ने 5 मई की दोपहर लगदाहा चौक के समीप से किया था दोनों बच्चियों का अपहरण, दिया था बाइक से घर जल्दी पहुँचाने का लालच, खेत में काम कर रहे पिता को खाना देकर लौट रही थी अपने घर, बरामद बच्ची है 7 वर्षीय कुलसुन खातून और 9 वर्षीय कसिफा खातून, खरीक थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह और बिहपुर पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ने आलमनगर से लाया नवगछिया, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन कर रहे हैं पूछताछ।

बच्चियों के अपहरण के इस मामले में नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि बच्चियों के अपहरण की सूचना 5 मई की देर शाम को मिली थी इसके बाद से ही नवगछिया पुलिस काफी सक्रिय हो चुकी थी। जिसके द्वारा आसपास के सभी जिलों की पुलिस को सूचना वायरलेस से और ह्वाट्स अप के माध्यम से तथा चाइल्ड लाइन के माध्यम से प्रसारित की गई थी । बच्चियों की इस बरामदगी में ऊपर वाले ने भी काफी मदद की है जिसकी वजह से घटना के 48 घंटे के अंदर दोनों बच्चियां आलमनगर ब्लॉक के पास रोती हुई पाई गई थी । जिन्हें वहां के सरपंच मनोज यादव ने आलम नगर थाना को पहुंचा दिया था। आलमनगर थाना से इस बात की सूचना मिली कि यहां दो बच्चियां आई हैं जिनके पहचान करते ही मामले का खुलासा हो गया परिजन को ले जाकर पहचान कराई गई तो यह वही बच्चियां थी जिनका अपहरण एक मोटरसाइकिल चालक ने 5 मई की दोपहर लगभग 2:00 बजे लगदाहा बहियार खरीक थाना क्षेत्र के पास से कर लिया था। एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने यह भी बताया कि अब हमारी चुनौती उस बाइक चालक को ढूंढने की है जिसके बारे में अभी अस्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है जल्द ही उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है जिसने इन बच्चियों का अपहरण किया था।