img-20161104-wa0009

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के बमकाली रोड स्थित माँ काली मेडिकल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत को लेकर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर की चार सदस्य की टीम ने छापा मारा, नवगछिया के माँ काली मेडिकल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत जिला पदाधिकारी को की गयी थी, मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन, ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार व सेल टेक्स ऑफिसर ने माँ काली मेडिकल में छापा मारा, छापेमारी के दौरान विभाग के पदाधिकारी ने दुकान के स्टॉक दवाओं की जाँच की, इसके अलावे विभाग के पदाधिकारियों ने दुकान की जाँच के साथ दुकान के आय व्यय का ब्यौरा लिया गया, जाँच के दौरान पदाधिकारियों से सेल परमिट माँगा गया मगर माँ काली मेडिकल के मालिक ने सेल परमिट नहीं दिखाया. पदाधिकारियों की जाँच से सामने आया की माँ काली मेडिकल के द्वारा पिछले दो साल से सेल टेक्स रिटर्न फाइल जमा नहीं किया गया है, साथ ही मेडिकल में नशे की दवाई भी पायी गयी, हालांकि इसका लाइसेन्स मेडिकल के पास है लेकिन नशे की दवाई डॉक्टर द्वारा लिखने के बाद मरीज को दी जाती है, इसका भी विवरण मेडिकल द्वारा नहीं दिखाया गया, कुछ दवाएं को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज में रखी जाती है नहीं तो ऐसी दवा हानिकारक हो जाती है, मगर मेडिकल में इस तरह की दवाओं को ऐसे ही रखा गया था, मामले की जाँच अभी पूरी नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच कल तक पूरी कर ली जायेगी.