नवगछिया में बंद का भी व्यापक असर देखा जा रहा है। सड़क और एनएच पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया। कई जनप्रतिनिधि सुबह से बंद कराने में लगे हुए हैं। वहीं, नवगछिया बाजार क्षेत्र में भी बंद समर्थक सक्रियता से दुकानों को बंद करा रहे हैं। बिहपुर और नारायणपुर का मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया। यातायात ठप है। महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने साथ सड़क मार्ग और दुकानों को बंद करा रहे हैं। धरना-प्रदर्शन और भाषणबाजी जारी है। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। नवगछिया और नारायणपुर में सड़क मार्ग रोककर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा। खबर लिखने तक किसी तरह की दुर्घटना की जानकारी प्राप्त नही हो पाई है

अन्य जिलों में भी हुई परेशानी

बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर सहित कोसी क्षेत्र में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सुबह से कही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं सड़कों पर उतर आए। दुकान, बैंक, एटीएम, शिक्षण संस्थान बंद कराया गया। सड़क मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया है। कार्यकर्ता रेल मार्ग को भी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। खगड़िया में बंद समर्थकों ने एनएच-31, एनएच-107, महेशखूंट-अगुवानी पथ को भी जगह-जगह जाम किया। महेशखूंट-अगुवानी पथ पर मदारपुर गांव के पास बंद समर्थकों और राहगीरों में झड़प की भी सूचना है। बांका के गांधी चौक पर दिया धरना