नवगछिया: नवगछिया उपकारा में हत्याकांड मामले में बंद बंदी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी सुभाष यादव मंगलवार को एकाएक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. बंदी के बीमार होने की सूचना पर उपकारा अधीक्षक सह डीसीएलआर एस के अलवेला, जेलर ने बीमार बंदी सुभाष यादव को अपने साथ इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

बंदी सुभाष यादव को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी एवं उसका तीन दिनों से पेट भी गड़बड़ था. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण बंदी बेहोशी की हालत में था. अस्पताल में इलाज के बाद वह होश में आया. बंदी सुभाष ने बताया कि तीन दिन से उसका पेट खराब था. पेट खराब होने की दवा जेल प्रशासन द्वारा दी गई थी. उन्होंने जेल में मिलने वाले कहा खाना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वह जेल का खाना नहीं खाता है.

जेल में पूर्व में खाना खाया था जिससे गैस की शिकायत बन जाती थी जिस कारण वह घर का ही खाना खाते है. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद जेल प्रशासन बंदी को पुलिस अभिरक्षा में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले गई. उपकारा अधीक्षक एस के अलवेला ने बताया कि बंदी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. बंदी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

Whatsapp group Join