नवगछिया एसपी निधि रानी शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। वे अपने बॉडीगार्ड के साथ डीजीपी की समीक्षा बैठक में शामिल होने कटिहार जा रही थीं। दो किमी पहले ही एसपी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नवगछिया एसपी ने शनिवार को ही आईजी मुख्यालय को पत्र लिख घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि दुर्घटना में उनका सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

क्षतिग्रस्त होने की वजह से वाहन चलने की स्थिति में नहीं होने की बात उन्होंने कही है। एसपी ने लिखा है कि भाड़े पर एक वाहन का उपयोग की जा रही है। गौरतलब है कि डीजीपी केएस द्विवेदी शनिवार को भागलपुर रेंज की समीक्षा के लिए कटिहार पहुंचे थे। भागलपुर एसएसपी के साथ ही बांका और नवगछिया एसपी को बुलाया गया था। अपराध, विवि व्यवस्था और पेंडिंग केस को लेकर समीक्षा बैठक थी।

अच्छी हालत में एक भी वाहन नहींएसपी ने मुख्यालय को लिखे पत्र में कहा है कि नवगछिया पुलिस जिले में एक भी वाहन अच्छी हालत में नहीं है। ऐसे में किसी सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारी से सरकारी वाहन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि मुख्यालय स्तर से नया वाहन उपलब्ध होने के बाद अभी उपलब्ध कराये गये वाहन को वापस कर दिया जायेगा।

Whatsapp group Join

वाहनों की स्थिति जर्जर नवगछिया में अधिकारी से लेकर थानों तक को उपलब्ध कराये गये वाहनों की स्थिति जर्जर है। अपराधग्रस्त नवगछिया जिले की पुलिस को कम संसाधन में ही उन अपराधियों का मुकाबला करना होता है जिनके पास न सिर्फ अच्छे चार पहिया और दो पहिया वाहन हैं, बल्कि उनके पास उन्नत किस्म के हथियार भी हैं।