नवगछिया: अनुमंडल के नगरह बैसी स्थित सिद्धपीठ महाश्मशानी उग्र कालिका मंदिर में कार्तिक शुक्लपक्ष अष्टमी के मौके पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गयी। जहां मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।

इस दौरान सुबह 5 बजे से ही मंगल आरती हुई तथा वेद पाठ किया गया। इसके बाद 8 बजे से परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने माता कालिका का विशेष श्रृंगार किया और विशेष विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। वहीं देर शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें आकाशवाणी के गायक बलबीर सिंह बग्घा और माधवानंद जी ने भजनों की प्रस्तुति की और प्रवचन का कार्यक्रम भी हुआ। जिसे चंद्र प्रकाश जी, पंकज शास्त्री, प्रेम शंकर भारती, मानवानंद जी के बाद स्वामी आगमानंद जी महाराज ने मानस एवं माता की महिमा पर विशेष प्रकाश डाला। मौके पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह, कुंदन सिंह पप्पू भगत , शुभम, पंकज भारती सोनु सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

वहीं कल दिनांक 16 नवम्बर से 17 नवम्बर तक स्वामी जी के उपस्थिति में शिवशक्ति योगपीठ लक्ष्मीपुर रोड नवगछिया अवस्थित आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार व शनिवार को होगा. इसमें बाहर के भी साधु-संत शामिल होंगे. सुबह छह से सात बजे तक वेद, उपनिषद व सूक्त का पाठ होगा. सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक माता का षोडशोपचार पूजन, सामूहिक दुर्गापाठ, दर्शन व हवन का कार्यक्रम होगा. संध्या छह से सात बजे तक स्वामी आगमानंद जी महाराज लोगों को आशीर्वचन देंगे.

शिवशक्ति योगपीठ में सुबह पांच-सात बजे मंगलपाठ व वेद आदि पाठ का आयोजन होगा. सुबह सात से 10 बजे के बीच सर्व देवता पूजन व आरती का कार्यक्रम है. सुबह 10 से रात्रि आठ बजे तक गणेश-विष्णु-शिव-दुर्गा-सूर्य सहस्रनाम (श्लोकात्मक एवं मंत्रात्मक) पाठ-परायण होगा. सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक दीक्षा एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम होगा. दोपहर 12 से 2 बजे तक हवन. दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक भजन व प्रवचन होगा. रात्रि सात से आठ बजे तक स्वामी आगमानंद जी भक्तों को आशीर्वचन देंगे.

Whatsapp group Join