नवगछिया : नवगछिया बस स्टैंड के एनएन 31 सर्विस रोड में गैरेज संचालको द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने एवं बस व टेम्पो चालकों द्वारा एन एच पर ही वाहनों को खड़ी कर सवाड़ी के चढ़ाने व उतारे जाने से एनएच से आये दिन उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या को समाधान को लेकर अनुमंडल प्रशासनिक द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है। नवगछिया एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि एनएच के दोनों सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी की जा रही है. इसके लिये जल्द ही विशेष अभियान चलाया जायेगा.

एसडीओ ने कहा कि सवाड़ी वाहनों पर ओवर लोडिंग की शिकायत मिल रही है. सवाड़ी वाहनों पर ओवर लोडिंग को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी. सवाड़ी वाहनों पर ओवर लोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा. ऐसे वाहन चालक जो वाहनों के छतों पर यात्रियों को बैठते है और वाहनों पर सड़क पर वाहनों खड़ी करता है, वैसे वाहन चालकों को दंडित भी किया जाएगा. इसके अलावा निर्धारित बस पड़ाव में ही वाहनों का ठहराव होगा.

राजमार्ग पर वाहनों के ठहराव से लगता है जाम

Whatsapp group Join

नवगछिया राजमार्ग पर सवाड़ी वाहनों के ठहराव से आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने से यात्रियों को घोर परेशनियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर वाहनों के ठहराव से लगने वाले जाम में यात्रियों सहित एम्बुलेंस, स्कूली बस एवं पदाधिकारियो की वाहन इस जाम में फंस जाती है जिससे बच्चे , मरीज व यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते हैं.

सेइस रोड गैरेज में है तब्दील

नवगछिया में बस स्टैंड से आगे वाहनों के ठहराव के लिए बने सर्विस रोड गेरेज में तब्दील हो गया है. सर्विस रोड पर अवैध रूप से गैरेज संचालक अतिक्रमण कर क्षतिग्रस्त वाहनों को लगाए हुए हैं. इसके अलावा सर्विस रोड में जल जमाव की भी एक बड़ी समस्या है. सर्विस रोड मेंअतिक्रमण व जल जमाव रहने से यात्रियों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है.