नवगछिया: नवगछिया प्रखंड अंतर्गत तेतरी गाँव में 20 – 20. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कि नवगछिया के जिला परिषद् सदस्य नंदनी सरकार एवं पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किए इस दौरान जिला परिषद् सदस्य नंदनी सरकार ने 2100 रू के रूप में प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए और कहा कि उन्होंने कहा कि खेल से बोद्धिक बिकास के साथ साथ शारिरिक विकास भी होता है. और यहां के खेल के आयोजकों को कहा कि खेल में लड़कियों को भी प्रोत्साहित कर आगे लाने का काम करें ताकि आगे चल कर लड़की अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सके. इस मौके पर मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध कुशवाह, मानवाधिकार मंचअध्यक्ष अजीत जी, पप्पू दा,नवगछिया भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी, नवगछिया प्रखंड उप प्रमुख विजय सिंह, पंचायत समिति सद स्य सुभाष राय,शुभाशीष जी,झाबो जी कक्कू जी संतोष जी उदय जी व अन्य कई ग्रामीण लोग मौजूद थे. उद्घाटन मैच नवगछिया और भागलपुर के बीच खेला गया. जिसमें कि नवगछिया ने पहले टॉस जित कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें कि नवगछिया ने पूरे 20 ओवर में 236 रन पर 1 विकेट गिरा नवगछिया के तरफ से अमीत कुमार ने सबसे ज्यादा रन 13 बौल में 50 रन बनाया और 4 विकेट भी लिया वहींं भागलपुर टीम ने मात्र 185 रन ही बना सकी भागलपुर की टीम 51 रन से हार गई और मैच का मैन ऑफ द मैच नवगछिया के तरफ से अमीत कुमार बना इस तरह से उद्घाटन खेल में नवगछिया की टीम विजयी हुआ.